Bihar Politics : तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत, चुनाव प्रचार छोड़ पहुंचे IGIMS, आरजेडी की बढ़ी टेंशन
PATNA : तीसरे चरण की वोटिंग के बीच बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कमर का दर्द असहनीय हो गया है, जिसके बाद वे चेकअप के लिए IGIMS पहुंचे।
तेजस्वी यादव की बिगड़ी तबीयत
तेजस्वी यादव ने IGIMS में MRI कराया है। फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें दवाइयां दी है और आराम करने की सलाह दी है। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के स्पाइनल सेगमेंट में बीते 10 दिनों से काफी दर्द है। हालांकि, इस बीच वे लगातार चुनाव प्रचार करते रहे लेकिन बीते 4 दिनों से ये दर्द काफी बढ़ गया है, जिसके बाद आज वे चुनाव प्रचार में भी नहीं गये हैं और सीधे इलाज के लिए IGIMS पहुंचे।
फिलहाल तेजस्वी के अस्वस्थ होने के बाद आरजेडी की बढ़ी परेशानियां बढ़ गयी हैं क्योंकि तेजस्वी यादव अकेले दिनभर की कई सभाएं करते हैं। वे आरजेडी की तरफ से चुनाव प्रचार की पूरी कमान संभाल रखे हैं।