Bihar Politics : तेजस्वी यादव ने बुलाई RJD की दो दिवसीय बैठक, जानिये किन मुद्दों पर होगी चर्चा ?

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi Yadav called a two-day meeting of RJD Tejashwi Yadav called a two-day meeting of RJD

पटना : लोकसभा चुनाव के बाद अब एनालिसिस का दौर जारी है. बिहार में RJD का क्या परफॉर्मेंस रहा, राज्य में कितना प्रतिशत वोट मिला, कहां चूक हुई, सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिये तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई है. ये बैठक 20 और 21 जून को होगी. इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और लोकसभा के सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है. ये बैठक 5 देशरत्न मार्ग तेजस्वी यादव के आवास पर होगी. लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही तेजस्वी यादव संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.

आपको बता दें बिहार में एनडीए ने 40 में से 31 सीटों पर जीत हासिल की है. RJD 23 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से 4 सीटों पर जीत हासिल की जबकि 19 हार गई. बिहार में NDA ने अधिक सीटें तो हासिल की. लेकिन इसके वोट शेयर में काफी गिरावट आई है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के जीत का अंतर भी काफी कम हो गया है. कहा का जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव में 2025 के विधानसभा का ट्रायल कर लिया है. एम-वाई समीकरण के मास्टर लालू ने इस बार लव और कुश को साध लिया है. महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही ऐसे कैंडिडेट्स को मैदान में उतार दिया, जिससे एनडीए का सारा समीकरण कमजोर पड़ गया. लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली सफलता ने यह बता दिया है कि विधानसभा चुनाव में लालू का यही मॉडल होगा. ऐसे में 20 और 21 जून को RJD की होने वाली बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है.

पटना से अमित कुमार सिंह की रिपोर्ट..