'आरक्षण विरोधी है BJP' : बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण रद्द होने पर तेजस्वी की सामने आयी प्रतिक्रिया, कहा : SC नहीं जाएगी सरकार तो....

Edited By:  |
Reported By:
 Tejashwi's reaction on cancellation of 65 percent reservation in Bihar  Tejashwi's reaction on cancellation of 65 percent reservation in Bihar

Bihar Reservation : बिहार की नीतीश सरकार ने पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की सीमा को 50 से बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया था लेकिन सरकार के इस फैसले को अब पटना हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। अब इस मामले पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।

'आरक्षण विरोधी है BJP'

तेजस्वी ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमलोगों को पहले से शक था कि भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं। हम सरकार में थे तो जाति आधारित गणना कराई, आरक्षण बढ़ाया। हमने भारत सरकार से आग्रह किया कि इसे 9वीं अनुसूची में डाल दिया जाए ताकि सुरक्षित रहे। छह महीने पूरे हुए लेकिन केंद्र सरकार ने इसे नहीं डाला। पता नहीं क्यों सीएम नीतीश चुप हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने जब जातीय गणना भी करवाई तो भाजपा वालों ने पीआईएल करवाया दिया। यहां तक कि सॉलिसिटर जनरल तक को खड़ा कर दिया था। लेकिन, हमलोगों की जीत हुई। हमलोगों ने आर्थिक सर्वे भी करवाया। इसके बाद 50 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 65 प्रतिशत करवाने का काम किया। दिसंबर में महागठबंधन सरकार ने केंद्र सरकार से भी अपील किया था कि संविधान के नौंवी अनुसूची में भी डाल दिया जाए। ताकि यह सुरक्षित रहे। तब से अब तक छह महीने हो गए लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक इसे पूरा नहीं किया।

'एकबार फिर PM मोदी का पैर पकड़ लें CM नीतीश'

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों ने इसके लिए लड़ाई लड़ी और संघर्ष किया। हमारी सरकार ने आरक्षण बढ़वाया और अब बीजेपी के आते ही किस तरीके से आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। हमलोग सीएम नीतीश कुमार से अनुरोध करते हैं कि कई बार आपने पीएम नरेंद्र मोदी के पैर पकड़े हैं। इस बार भी पैर पकड़कर नौवीं अनुसूची में डलवाने का काम करें। अगर नहीं हो तो सर्वदलीय लोग पीएम मोदी से मिलकर उनसे अपील करेंगे। जिसकी जितनी आबादी है, उसे उतना हक और सम्मान मिलना चाहिए। इस मामले पर जेडीयू और CM नीतीश कुमार चुप हैं। हालांकि, इस लड़ाई को हमलोगों ने लड़ा है और आगे भी लड़ेंगे।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार सरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएगी तो राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा जरूर खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमलोग चिट्ठी जरूर सीएम नीतीश कुमार को भेजेंगे।