'बिहार में बीजेपी साफ...यूपी में हाफ' : मुकेश सहनी के साथ नये वीडियो में तेजस्वी का बड़ा दावा, कहा : I.N.D.I.A गठबंधन को मिलेंगी 300 से अधिक सीटें

Edited By:  |
Reported By:
Tejashwi's big claim in new video with Mukesh Sahni Tejashwi's big claim in new video with Mukesh Sahni

PATNA : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ एक और वीडियो साझा किया है और लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी का ये वीडियो भी हेलीकॉप्टर में शूट किया गया है।

मुकेश सहनी के साथ एक और वीडियो जारी

इस वीडियो में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ये बातचीत करते दिख रहे हैं कि पांचवें चरण के चुनाव से पहले तक वे लोग करीब 180 चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। इस वीडियो में तेजस्वी यादव कहते हैं कि इस बार लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं, युवाओं में भी गजब का उत्साह दिख रहा है। तेजस्वी यादव का कहना है कि 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जो नौकरी दी है, उससे युवाओं में उम्मीद जगी है।

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एकबार फिर केन्द्र सरकार पर तंज कसा और कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से अब जनता ऊब चुकी है। पीएम मोदी के भाषण अब उबाऊ और थकाऊ हैं। इस बार जनता खुद बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाना चाह रही है। देश की जनता अब नफरत की राजनीति नहीं चाहती है। तेजस्वी ने कहा कि इस तरीके की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलती है।

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रूके। उन्होंने दावा किया कि बिहार में बीजेपी साफ और यूपी में हाफ हो जाएगी। I.N.D.I.A गठबंधन को 300 से अधिक सीटें आएंगी। 330 सीट से अधिक I.N.D.I.A गठबंधन जीतेगी।