तेज रफ़्तार का कहर : कार और ट्रेक्टर की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत कई घायल
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है नरकटियागंज से जहां भीषण सड़क हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना बेतिया मैनाटाड मुख्य मार्ग पर शेखधुरवा आईटीआई के समीप की है। जानकारी मिल रही है कि कार सवार 4 व्यक्ति लोहियारिया महुअवा से बेतिया जा रहे थे। तभी कोहरे के कारण तेज रफ़्तार कार ने ट्रेक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार पर सवार दो युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हे गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
दोनो मृतकों की पहचान लोहियारिया पंचायत के सरपंच वीरेंद्र शर्मा के पौत्र कृतिक कुमार के रूप में हुई है। वही इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर भी घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की करवाई में पुलिस जुट गई है ।
अजय पाण्डेय की रिपोर्ट