तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 3 लोगों को रौंदा : 2 बाइकसवार की मौत, 1 की हालत गंभीर, वाहन चालक समेत 3 हिरासत में

Edited By:  |
Reported By:
tej rafataar pickup wan ne 3 logon ko ronda tej rafataar pickup wan ne 3 logon ko ronda

लोहरदगा :बड़ी खबर लोहरदगा से है जहां सदर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने 3 मोटरसाइकिल में टक्कर मारी. हादसे में 2 बाइकसवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पिकअप वैन चालक समेत 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के समीप स्टेशन से निकली तेज रफ्तार पिकअप ने सबसे पहले एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मारते हुए मोटरसाइकिल को घसीटते आगे निकल गई और किस्को मोर के समीप दूसरी मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर भागते रहा फिर तीसरी घटना पतरा टोली में हुई जहां सामने से आ रहे एक तीसरी मोटरसाइकिल को टककर मार दी. इसके बाद शंख नदी पुल के समीप फंसी पिकअप वैन में आग लग गई जिसके बाद पिकअप वाहन चोर बाहर निकले और मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. हादसे में 2 बाइकसवार की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज जारी है. लोगों का कहना है कि पिकअप वैन चालक और उस पर सवार 2 अन्य लोग शराब के नशे में धुत था. इस वजह से ये हादस हो गया.