BIG NEWS : बढ़ी छुट्टियां लेकिन डिमांड नहीं हुआ कम, शिक्षक संघ ने 5 दिन और अवकाश बढ़ाने की कर दी मांग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Edited By:  |
 Teachers union in Bihar demands extension of leave by 5 more days  Teachers union in Bihar demands extension of leave by 5 more days

PATNA :बिहार के शिक्षकों की बड़ी मांग पूरी हो गयी है लिहाजा सरकारी स्कूल के टीचर्स में खुशी देखी जा रही है। स्कूलों में छुट्टियों की संख्या में इजाफा हो गया है। अगस्त से नवंबर तक 6 अतिरिक्त छुट्टियों को शामिल किया गया है, जिसका शिक्षक संघ ने स्वागत किया है।

बढ़ी छुट्टियां लेकिन डिमांड नहीं हुआ कम

हालांकि, छुट्टियों में इजाफा के बाद भी शिक्षक संघ की डिमांड अभी खत्म नहीं हुई है। शिक्षक संघ का कहना है कि बिहार के सरकारी स्कूल के शिक्षकों की छह छुट्टियां वापस की गई है, जिससे महिलाओं को खास फायदा मिला है क्योंकि वे तीज और जितिया करती हैं। इसके साथ ही शिक्षक संघ ने एक और बड़ी मांग कर दी है।

शिक्षक संघ ने बड़ी मांग की है कि दुर्गा पूजा में तीन दिनों की छुट्टी मिलती है। इसे बढ़ाकर कम-से-कम 8 दिन कर दिया जाए। गौरतलब है कि सूबे के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की संख्या बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग ने अपने अवकाश तालिका में आंशिक संशोधन किया है। बिहार शिक्षा विभाग ने अगस्त से नवंबर महीने में पड़ने वाले त्योहार को लेकर बड़ा संशोधन किया है।

शिक्षकों और छात्रों को बड़ा तोहफा

बिहार में सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर जो नया अपडेट सामने आया है, उसके मुताबिक अब 19 अगस्त को सूबे के सभी सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे। इस दिन सावन का अंतिम सोमवार होने के साथ-साथ रक्षाबंधन भी है। इसके साथ ही 6 और 7 सितंबर को भी तीज की छुट्टी है। अब दो दिन तीज की छुट्टी रहेगी। वहीं, 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की भी छुट्टी रहेगी।