टमाटर लूटते रहे लोग : मुजफ्फरपुर में इंसानियत शर्मसार, पिकअप-बाइक टक्कर में गयी जान

Edited By:  |
tamatar lurate rahe log muzaffarpur me insaniyat sarmsar tamatar lurate rahe log muzaffarpur me insaniyat sarmsar

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर जिले में पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी । हादसे के बाद घटनास्थल पर जो तस्वीर देखने को मिली वो मानवता को शर्मसार करने वाली है। टक्कर में घायल शख्स की मौके पर मौत हो गयी लेकिन उसके बाद लोग पिकअप में लगे टमाटर की लूट में लग गये।

मामला जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के मदरसा चौक के पास की है जहां टमाटर लदे एक अनियंत्रित पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार विजय कुमार के घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई परिजनों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में जहां एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद स्थानीय लोग इंसानियत को भुला कर पहले टमाटर लूटने में लगे रहे।

मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी बिशुनपुर टोला निवासी अशोक ठाकुर के 45 वर्षीय पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट ...