स्वतंत्रता दिवस 2025 : लोहरदगा के बी एस कॉलेज स्टेडियम में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया ध्वजारोहण
लोहरदगा : राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लोहरदगा के बी एस कॉलेज स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली.
जिला में शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों-खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. कराटे के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. झारखंड आंदोलनकारियों को भी इस अवसर पर मंत्री ने सम्मानित किया.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. देश की आजादी से बड़ा दिन कुछ भी नहीं हो सकता. वर्षों तक पीढ़ी दर पीढ़ी गुलामी सहने के बाद संघर्ष की बदौलत मिली आजादी अकल्पनीय है. आजादी के बाद मानसिक शोषण की पीड़ा से लंबे समय तक गुजरने वाली जनता को साथ लेकर चलना,देश का विकास करना,ये आसान सफर नहीं था. लेकिन देश के महापुरुषों ने संविधान के माध्यम से देश को एक दिशा देने का काम किया. संविधान ने देश की जनता को उनका मौलिक अधिकार दिया.देश प्रगति के पथ पर कैसे आगे बढ़े इसका मार्गदर्शन किया.
राहुल कुमार की रिपोर्ट--