स्वास्थ्य विभाग अलर्ट : मौसम बदलने से लोगों में वायरल बुखार की शिकायत, सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में वृद्धि
लोहरदगा : खबर है लोहरदगा की जहां जिले में मौसम के बदलते ही कई लोगों में वायरल फीवर की शिकायत होने लगी है. मौसमी बुखार के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वहीं राज्य के अलग-अलग जिलों में बढ़ रही मौसमी इनफ्लूएंजा एच3एन2 के मामले को देखते हुए लोहरदगा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश के बाद लोहरदगा में भी स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. सदर अस्पताल में कोविड काल के दौरान लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया गया है ताकि मरीजों को असुविधा न हो. लोहरदगा सदर अस्पताल में 16 बेड की व्यवस्था की गई है. अत्याधुनिक मशीनों से युक्त वार्ड तैयार कर रखा गया है. इसके अलावा भी सामान्य वार्ड में कई बेड सुरक्षित रखे गए हैं. जिले में मौसम बदलते ही वायरल फीवर की शिकायत बढ़ गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं इनफ्लुएंजा की भी टेस्टिंग बढ़ा दी गई है ताकि इलाज जल्द किया जाय. फिलहाल जिले में इनफ्लुएंजा और कोविड का कोई मरीज नहीं है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से कमर कस ली है.
सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार सुबोध ने बताया कि इनफ्लुएंजा मौसमी बीमारी का ही एक रूप है. इसमें बदन व हाथ में दर्द,उल्टी,सर्दी,खांसी,बुखार जैसे समस्याएं होती है. मौसम परिवर्तन के दौरान इस तरह की बीमारियां होती है. इससे डरने की आवश्यकता नहीं है.बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. जिस तरह से कोविड काल के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से इससे बचाव किया गया था. ठीक उसी प्रकार इनफ्लूएंजा से भी मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से बचाव किए जा सकते हैं.
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में संबंधित बीमारी को लेकर व्यवस्थाएं की गई है. संबंधित मरीजों के लिए पर्याप्त दवाएं व सुविधाएं भी उपलब्ध की गई है. इसके अलावा पांच अतिरिक्त बेड वरिष्ठ नागरिक के लिए रखी गई है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि खासकर अभी के मौसम में दोपहर में तेज गर्मी में और रात्रि में ठंड के बीच खानपान और पहनावे पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वहीं तेज धूप में घूमने से भी बचने की जरूरत है.