बोरा में छुपा कर रखा था रूपयों का बंडल : निगरानी को बड़ा बाबू के दरभंगा स्थित आवास पर मिला लाखों की नगदी और आभूषण..

Edited By:  |
surveilance found a bundle of money in sacks at bada babus house in darbhanga. surveilance found a bundle of money in sacks at bada babus house in darbhanga.

Desk:-बड़ी खबर भ्रष्ट कर्मी के खिलाफ बिहार निगरानी की कार्रवाई को लेकर हैं.कर्मचारी के आवास पर छापेमारी में 27 लाख नगदी के साथ ही सोने के जेवरात,कई बैकों के पासबुक और जमीनों के दस्तावेज मिले हैं.छापेमारी से पहले आरोपी इंजीनियर के परिजनों ने रूपयो से भरा बोरा घर से बाहर गड्ढे में फेंक दिया

निगरानी की यह कार्रवाई मधुबनी के ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान लिपिक सुभाष कुमार के दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के पंडायराय स्थित स्थित आवास पर हुई है.छापेमारी में शामिल अधिकारी ने बताया कि उनकी टीम को देखते ही रूपये से भरा बोरा बगल की झाड़ी में फेंक दिया गया था जिसे टीम ने बरामद कर लिया.इस संबंध में निगरानी डीएसपी कन्हैया कुमार ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के कलर्क सुभाष कुमार के विरूद्ध आया से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है.उनके आवास पर हुई छापेमारी में 27 लाख नगद,10 लाख के आभूषण,की बैंको के पासबुक और जमीन के कागजात मिलें हैं.अभी भी जजांच पड़ताल की जा रही है.


Copy