NEET UG Paper leak case : सरकार के नेतृत्व में हुई गड़बड़ी, बक्सर के नवनिर्वाचित सांसद ने लगाया बड़ा आरोप

Edited By:  |
Reported By:
 Sudhakar Singh made big allegations against the Central Government on NEET paper leak issue.  Sudhakar Singh made big allegations against the Central Government on NEET paper leak issue.

NEET UG Paper leak case :NEET पेपर लीक मामले पर चल रहे हंगामे और केंद्र सरकार के द्वारा जांच पर सांसद सुधाकर सिंह ने सवाल खड़ा किया है। बक्सर के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि जांच कहां हो रहा है, सरकार के नेतृत्व में ही सब गड़बड़ी हुई है, फिर कौन जांच करेगा?

इसके साथ ही आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने कहा कि अगर जांच सही करानी है तो एक निष्पक्ष जांच एजेंसी के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज के जरिए जांच होनी चाहिए। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि ये लोग लंब समय से बेईमानी कर रहे हैं और अब यह पकड़े गए हैं तो अब ये नहीं कह सकते कि चूक हुई है।

वहीं, तेजस्वी यादव पर लग रहे आरोपों पर सुधाकर सिंह ने कहा कि पूरे मामले को डायवर्ट करने के लिए बेवजह नाम उछाला गया है। सच यह है कि हमने सरकार में रहते हुए बिहार में 5 लाख नौकरियां दी थी, तब कोई लीक नहीं हुआ। पहली बार हम देख रहे हैं कि गड़बड़ी सरकार कर रही है और आरोप विपक्ष पर लगाया जा रहा है।