गरीबों के बीच सब-इंस्पेक्टर ने मनाया बर्थ-डे : 28वें जन्मदिन को बनाया यादगार, आरा में असहाय लोगों के बीच किया 125 कंबल का वितरण

Edited By:  |
Sub-inspector celebrated his birthday among the poor in Arrah Sub-inspector celebrated his birthday among the poor in Arrah

ARA : आरा शहर के रेलवे स्टेशन, रमना मैदान रोड, बाज़ार समिति, बस स्टैंड में सब-इंस्पेक्टर जिशान अशरफ के सानिध्य में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। जिशान अशरफ ने 28वें जन्मदिन के अवसर पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच 125 कंबल का वितरण किया।

कंबल वितरण के दौरान मौजूद सब-इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि तेज ठंड और शीतलहर से बचने के लिए असहाय और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया जा रहा है, जो सराहनीय कार्य है।

वहीं, सब-इंस्पेक्टर चंदेश्वर कुमार ने कहा कि जनहित व गरीबों की सेवा के पुण्य कामों में हमलोग कभी पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर सब-इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार, सब-इंस्पेक्टर राजीव कुमार, सब-इंस्पेक्टर प्रफुल्ल कुमार, सब-इंस्पेक्टर सुमंत कुमार, सब-इंस्पेक्टर राम कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सभी लोगों ने एकस्वर में कहा कि बिना परिवार के जीवन यापन कर रहे बेसहारा एवं निर्धन परिवार के लोगों को सर्दी से बचाव के लिए देर रात कंबल वितरित किए गए।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)