EARTHQUAKE : फिर हिली धरती, भूकंप के तेज झटके किए गये महसूस, रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता
Earthquake : भूकंप (Earthquake) के तेज झटके एकबार फिर महसूस किए गये हैं। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोग अबतक दहशत में हैं।
भूकंप के तेज झटके
बुधवार को भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गये हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। दिल्ली -एनसीआर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था। भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भी महसूस किए गए। अफगानिस्तान भी इन झटकों से हिल गया।
कैसे आता है भूकंप?
विशेषज्ञों की माने तो भूकंप ((Earthquake) के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। दरअसल, पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें होती है, जो लगातार घूमती रहती है लेकिन जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं।