मतदान केंद्र पर दो गुटों में पथराव : 5 लोग जख्मी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ मतदान केंद्र

Edited By:  |
Stone pelting between two groups at the polling station Stone pelting between two groups at the polling station

सहरसा : बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में सहरसा जिले के सतर कटैया प्रखंड में हो रहे चुनाव में प्रखंड के ओकाही पंचायत के डूमा मध्य विद्यालय बूथ संख्या 27 और 28 में 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना आगे बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव भी शुरू हो गया। इस पथराव में 4 से 5 लोग जख्मी हो गए।

मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को मतदान केंद्र पर उतारा गया और माहौल को शांत कराया गया है। वहीँ मुखिया प्रत्याशी अरुण यादव की माने तो मुखिया प्रत्याशी रणधीर यादव के समर्थकों ने पहले बूथ पर चढ़ाव करने का प्रयास किया और जब इसका विरोध किया गया तो रणधीर यादव के समर्थकों के द्वारा मतदान केंद्र पर पथराव शुरू कर दिया गया।

इस पथराव में 4 से 5 मतदाता के जख्मी हो जाने की खबर मिली है। सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि 2 प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत करा दिया गया।


Copy