Bihar News : STF और कैमूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार की डिग्गी से 3700 जिंदा कारतूस को किया जब्त

Edited By:  |
STF and Kaimur police got a big success, 3700 live cartridges were seized from the trunk of a car STF and Kaimur police got a big success, 3700 live cartridges were seized from the trunk of a car

कैमूर।बड़ी खबर कैमूर से आ रही है जहां कैमूर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहनिया चेक पोस्ट से 3700 जिंदा कारतूस को जब्त किया है। दो तस्करों को भी किया गिरफ्तार है। कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी है। इन कारतूसों की सप्लाई नालंदा में होनी थी।

बता दें कि रविवार की बीती रात कैमूर पुलिस को एटीएस की तरफ से गुप्त सूचना मिली कि यूपी की तरफ से एक वाइट ब्रेजा कार में कुछ संदिग्ध सामान की सप्लाई होने जा रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर मोहनिया चेक पोस्ट पर यूपी की तरफ से आ रही सभी गाड़ियों का गहन जांच शुरू कर दिया। तभी ब्रेजा कार को रुकवाकर जब उसमें जांच किया गया। उसके अंदर से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले शत्रुघ्न शर्मा (UP) और कुमार अभिजीत जो नालंदा का रहने वाला है इन दोनों तस्करों गिरफ्तार किया गया है।

वही 60 प्लास्टिक के पैकेट में पीतल के रंग का 2950 पीस जिंदा कारतूस 8 mm का और 04 प्लास्टिक के पैकेट में पीतल के रंग का 750 जिंदा कारतूस 315 बोर का जब्त किया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और मोबाइल को जब्त किया गया। वहीं उन दोनों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में लगी हुई है।

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट