Bihar Politics : JDU जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष ने भरा जोश, 2025 में फिर से नीतीश का दिया नारा

Edited By:  |
Reported By:
State President fills enthusiasm among workers in JDU district conference State President fills enthusiasm among workers in JDU district conference

BANKA :बांका में आयोजित JDU जिला सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मंत्री रत्नेश सदा, बांका सांसद गिरिधारी यादव, बेलहर विधायक मनोज यादव ने सयुंक्त रूप से कियाl

कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष ने भरा जोश

सम्मलेन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है। आने वाले साल 2025 में चुनाव होगा, जिसमें 2025 में फिर से नीतीश के नारों के साथ सभी घरों और सभी बूथों पर पहुंचना है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कहा कि चुनाव के समय कुछ लोग बिना काम किए अपनी उपलब्धि गिनवाएंगे, जिसके झांसे से लोगों को बचाना हैl

वहीं, मंत्री जयंत राज कहा कि नीतीश कुमार की सरकार द्वारा बिहार के युवाओं के लिए काफ़ी कार्य किए जा रहे हैं। लगातार सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकली जा रही हैl मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा दलित-महादलित की सबसे अधिक योजना बिहार में चलाया जा रही है। बिहार दलित महादलित को नीतीश सरकार में सबसे ज्यादा सम्मान मिला है l सम्मेलन को बांका सांसद गिरिधारी यादव और बेलहर विधायक मनोज यादव ने भी संबोधित किया।