बोकारो में क्राइम मीटिंग : अधिकारियों को SP के निर्देश, नक्सलियों पर करें कार्रवाई, 15 अगस्त क चौकसी बरतें

Edited By:  |
 SPs instructions in Bokaro crime meeting  SPs instructions in Bokaro crime meeting

बोकारोपुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी पूज्य प्रकाश की अध्यक्षता में प्रत्येक महीना आयोजित होने वाली क्राइम मीटिंग का आयोजन आज किया गया. इस क्राइम मीटिंग में सभी डीएसपी थानेदार और सर्किल इंस्पेक्टर समेत तमाम जिले के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. एसपी पूज्य प्रकाश ने नक्सली क्षेत्र के थानेदारों को यह निर्देश दिया है की जो एक छोटी टुकड़ी नक्सलियों की इलाके में घूम रही है उसे जल्द से जल्द सूचना संकलन कर कार्रवाई करने का काम करें। एसपी अपराध नियंत्रण और उसके उदभेदन पर सभी थानेदारों को जोर देने का निर्देश दिया है। उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इलाके में चौकसी बरतने का भी निर्देश दिया है।

एसपी पूज्य प्रकाश ने बताया कि हाल के दिनों में पुलिस मुख्यालय और बोकारो पुलिस के सहयोग से लुगू पहाड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली बिरसेन के ठहरने की सूचना पर कार्रवाई की गई थी। जिसमें कई सामान बरामद किया गया था ।एसपी ने बताया कि इनामी नक्सली काफी उम्र दराज है। जिस कारण जब पुलिस का दबाव क्षेत्र में पड़ता है तो वह सुरक्षित ठिकाने में आकर शरण लेते हैं। इसी कारण से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया था।