Jharkhand News : रफ्तार का कहर, अनियंत्रित ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Edited By:  |
Speed ​​havoc  uncontrolled trailer vehicle crushed a youth riding a bike, painful death on the spot Speed ​​havoc  uncontrolled trailer vehicle crushed a youth riding a bike, painful death on the spot

लातेहार:- लातेहार जिला में रफ्तार का कहर बदस्तूर जारी है। बीते रात्रि चंदवा थानाक्षेत्र के एनएच 99 रांची-चतरा मुख्य मार्ग में टोरी रेलवे फाटक के समीप ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे चंदवा पुलिस, परिजन व आसपास के ग्रामीणों द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्रारंभिक जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक का पहचान 22 वर्षीय तवरेज खान चंदवा निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मृतक तबरेज खान बीते शाम चंदवा बाजार से अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान रेलवे फाटक से उत्तरी छोर पर विपरीत दिशा से आ रही है एक ट्रेलर वाहन ने चपेट में ले लिया। घटना इतना दर्दनाक था कि ट्रेलर का एक चक्का युवक के कमर के ऊपरी हिस्से को रौंदते हुए निकल गया। घटना के बाद ट्रेलर वाहन का चालक वाहन को घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। चंदवा पुलिस शव व वाहन को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।