Bihar : पटना सीमा शुल्क का विशेष अभियान, 73. 71 लाख रुपये का चायनीज लहसुन किया जब्त

Edited By:  |
 Special campaign of Patna Customs  Special campaign of Patna Customs

PATNA :सीमा शुल्क पटना के आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक के दिशा-निर्देश में चायनीज़ लहसुन के तस्करी को रोकने के लिए पटना सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप विगत दिनों में सीमा शुल्क पटना द्वारा चायनीज लहसुन के बहुत सारी जब्तियाँ हुई हैं l बुधवार को चायनीज लहसून की कुल तीन जब्तियां की गई। जब्त की गई चायनीज लहसुन की गाड़ी सहित अनुमानित मूल्य रुपये 73. 71 लाख है।

सीमा शुल्क (निवारण) पटना के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिहोड़ी, गिरिडीह के नजदीक तस्करी कर लाए जा रहे 11.343 मिट्रिक टन चाइनीज लहसुन को एक ट्रक (संख्या TG08U-0756) से जब्त किया गया, जिसका ट्रक सहित अनुमानित मूल्य 68.70 लाख रुपये है। यह कार्रवाई अनीश गुप्ता, अपर आयुक्त एवं प्रकाश सहाय, सहायक आयुक्त (निवारण), पटना के नेतृत्व में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों द्वारा की गई।

इसके अतिरिक्त अन्य दो कार्रवाई में सीमा शुल्क प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं सीमा शुल्क अंचल भागलपुर के अधिकारियों ने कांटी, मुजफ्फरपुर एवं तिलका मांझी चौक, भागलपुर में यात्री बस से क्रमशः 505 किलोग्राम एवं 1080 किलोग्राम चाइनीज लहसुन को जब्त किया जिसकी अनुमानित मूल्य 5.01 लाख रुपये है ।

सीमा शुल्क के अनुसार वर्ष 2014 से ही चाइनीज लहसुन को भारत में बैन कर दिया गया हैl इसके संदर्भ में 2016 में राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय ने अलर्ट सर्कुलर जारी किया, जिसके मुताबिक चायनीज लहसुन में इम्बेलेसिया अल्लील नमक हानिकारक फ़ंगस के पाए जाने के कारण इसे भारत में बैन कर दिया गया है और इसके गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश को ले के सीमा शुल्क विभाग के फील्ड फॉरमेसन को चौकन्ना रहने के लिए कहा गयाl

फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त तस्करी के रैकेट में कौन- कौन लोग शामिल है। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत ज़रूरी कारवाई की जा रही है। आयुक्त डॉ. यशोवर्धन पाठक ने बताया कि चाइनीज़ लहसुन की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान आगे और भी अधिक प्रबलता से जारी रहेगा तथा इसके सेवन ना करने के लिए आमलोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है क्योंकि चायनीज लहसुन में हानिकारक फ़ंगस के पाए जाने के कारण इसके उपभोग से उपभोक्ताओं में गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा होने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है।

इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है व सभी अधिकारीयों को इसके लिएअलर्ट रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्कअधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्यविभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।आयुक्त ने यह भी बताया की तस्कर विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिसबल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवंसूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गतप्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)