Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी में मेहमानों को मिलेगा सुपर लग्जरी ट्रीटमेंट, 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक, लालू प्रसाद के लिए भी स्पेशल अरेंजमेंट
Anant Ambani Wedding : मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा देशभर में हो रही है। शादी को लेकर एंटीलिया पूरी तरह सज चुका है और प्री-वेडिंग फंक्शन चल रहे हैं। इस बीच ये बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि इस शादी समारोह में शिरकत करने वाले VVIP का स्पेशल आवभगत होने वाला है।
मेहमानों को मिलेगा सुपर लग्जरी ट्रीटमेंट
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए बिहार के दो बड़े नेताओं को निमंत्रण-पत्र मिला है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी न्योता आया है लिहाजा दोनों नेता अनंत अंबानी की शादी में शिरकत कर सकते हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए भी खास अरेंजमेंट किया गया है, वे चार्टर्ड फ्लाइट से मुंबई जाएंगे।
100 से अधिक चार्टर्ड प्लेन बुक
दरअसल, अनंत अंबानी की शादी के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट जेट बुक किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस शादी में मेहमानों को लाने और ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए हैं। एयर चार्टर कंपनी क्लब वन एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजन मेहरा ने कहा कि अंबानी परिवार ने शादी में आने वाले मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट विमानों को किराये पर लिया है और उन्हें उम्मीद है कि इन कार्यक्रमों के लिए 100 से अधिक निजी विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
बिहार के दो दिग्गज नेताओं को किया गया आमंत्रित
हर एक क्षेत्र के दिग्गजों को शादी में शामिल होने के लिए अंबानी परिवार के तरफ से आग्रहपूर्वक निमंत्रण-पत्र भेजा गया है लिहाजा बिहार के दो दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी निमंत्रण-पत्र भेजा गया है।
हालांकि, ये संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्वास्थ्य कारणों की वजह से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शायद समारोह में न जाएं। अगर लालू प्रसाद शादी में शामिल नहीं होते हैं तो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव समारोह में शरीक हो सकते हैं।
हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक होगी शादी
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों के मुताबिक होगी। शादी का कार्यक्रम शुक्रवार 12 जुलाई को होगा। इस मौके पर मेहमानों को पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनकर आने की गुजारिश की गई है।
शादी का कार्यक्रम शनिवार 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद के साथ जारी रहेगा। अंतिम कार्यक्रम, मंगल उत्सव या शादी का रिसेप्शन, रविवार, 14 जुलाई को निर्धारित है। गौरतलब है कि अनंत अंबानी अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं। वहीं, राधिका मर्चेंट एनकोर हेल्थकेयर के CEO वीरेन मर्चेंट और उद्यमी शैला मर्चेंट की बेटी हैं। दो प्रमुख उद्योगपति परिवारों का मिलन 12 जुलाई को होने जा रहा है, जिसमें बिहार के दो दिग्गज नेताओं को निमंत्रण-पत्र मिला है।