BIG NEWS : महाकुंभ में पहुंचे अखिलेश यादव, संगम में लगायी डुबकी, साधु-संतों से भी की मुलाकात, बीजेपी ने किया तीखा प्रहार

Edited By:  |
 SP chief took a dip of faith in Mahakumbh  SP chief took a dip of faith in Mahakumbh

PRAYAGRAJ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को महाकुंभ पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगायी। इसके बाद ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

समाजवादी पार्टी के शिविर में भी पहुंचे अखिलेश यादव

इसके बाद ने समाजवादी पार्टी के शिविर में भी पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ-साथ साधु-संतों से मुलाकात की। वहीं, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के महाकुंभ में पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी ने भी निशाना साधा है और कहा है कि देर आए दुरुस्त आए। उम्मीद है कि संगम में स्नान के बाद अखिलेश यादव का चित शांत हो जाएगा।गंगा जी में स्नान के बाद मन को शांति मिलती है।अब शायद अखिलेश यादव के मन को शांति मिल जानी चाहिए क्योंकि पिछले एक महीने से अखिलेश महाकुंभ को लेकर अनर्गल मिथ्या प्रलाप कर रहे थे।

बीजेपी ने किया तीखा वार

इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव हर वक्त कुंभ का अपमान करने की कोशिश करते थे।आज उन्होंने अपनी आंखों से सारी व्यवस्थाएं देखीं हैं तो उम्मीद है कि अब कुंभ को लेकर झूठ बोलना बंद करेंगे।लोगों को डराना बंद करेंगे। इसके साथ ही कुंभ की व्यवस्था की तारीफ में कुछ शब्द लिखेंगे।