श्रद्धांजलि : 25 वीं शहादत दिवस पर 'कामरेड अजीत सरकार अमर रहे' के लगे नारे..

Edited By:  |
Slogans of 'Comrade Ajit Sarkar Amar Rahe' were raised on the 25th Martyrdom Day. Slogans of 'Comrade Ajit Sarkar Amar Rahe' were raised on the 25th Martyrdom Day.

PURNIA:-कामरेड अजीत सरकार की 25 वीं पुण्यतिथि पर पूर्णिया में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया जिसमें केन्द्रीय कमिटी सदस्य कामरेड अवधेश कुमार, जिला सचिव कामरेड राजीव सिंह, किसान सभा के जिला सचिव कामरेड गुडु महतो, एपवा नेत्री कामरेड प्रो. प्रमिला कुमारी, कामरेड उमा रस्तोगी, कामरेड चंदन उराँव, कामरेड सुमित सरकार, कामरेड इजाहद हुसैन समेत उपस्थित लोगों ने स्मारक पर फूल माला चढ़ाया कर श्रद्धांजलि दी.


इस मौके पर बड़ी संख्या में शोषित वंचित गरीब दलित आदिवासी भूमिहीन मजदूर किसानों की भीड़ जुटी.इस दौरान महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा थी.इस बीच कामरेड अजित सरकार अमर रहें का लगातार नारा लगाया गया.

श्रद्धांजलि एवं संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कामरेड अवधेश कुमार ने कहा कि कामरेड अजित दा का बलिदान आज भी हमें वर्ग संघर्ष को तेज करने का प्रेरणा देता है। उन्होंने अजीत सरकार के नेतृत्व में चलाये गए भूमि मुक्ति आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि डी. बंद्योपाध्याय कमीशन की रिपोर्ट लागू करने की मांग की और कहा कि बिहार में बुलडोजर की राजनीति नहीं चलेगी। विना वैकल्पिक व्यवस्था किए किसी भी गरीबों का घर नहीं उजाड़ने की सरकार से गुजारिश की.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव कामरेड राजीव सिंह ने कहा कि कामरेड अजित सरकार के सपनों को पूरा करने के लिए वर्ग संघर्ष तेज करना होगा.

बताते चले कि कामरेड अजीत सरकार की हत्या का आरोप पूर्व सांसद पप्पू यादव पर लगा था और इस मामले में पप्पू यादव काफी दिनों तक जेल में भी रहे थे.हलांकि बाद में निचली अदालत से इस केस मे बरी कर दिया गया है.