कल शिवमय होगी राजधानी : महाशिवरात्रि पर राजधानी पटना में निकलेगी शोभा यात्रा और झांकियां, महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति ने दी जानकारी

Edited By:  |
Shobha Yatra and tableaux will be taken out in the capital Patna on Mahashivratri, Mahotsav Shobha Yatra Abhinandan Committee gave information Shobha Yatra and tableaux will be taken out in the capital Patna on Mahashivratri, Mahotsav Shobha Yatra Abhinandan Committee gave information

Desk:महाशिवरात्रि पर इसबार राजधानी पटना शिवमय नजर आएगी। श्रीश्री महाशिवरात्रि महोत्सव शोभा यात्रा अभिनंदन समिति की ओर से शुक्रवार दोपहर बाद शहर के अलग-अलग मुहल्लों से गाजे-बाजे और झांकियों के साथ 27 शोभा यात्राएं निकलेंगी। सभी शोभा यात्राएं पहले से तय रूटों से होते हुए देर शाम खाजपुरा शिव मंदिर स्थित मुख्य समारोह स्थल पर पहुंचेंगी।

यहां सूबे के राज्यपाल,दोनों उप मुख्यमंत्री,केंद्र व राज्य सरकार के कई मंत्री और धर्माचार्य शोभा यात्राओं का अभिनंदन करेंगे। शिव विवाह की पूर्व संध्या पर गुरुवार को दीघा,कुर्जी,पटेल नगर,शास्त्रीनगर,गरभूचक,सहगड्डी,कौशलनगर,चितकोहरा,अनीसाबाद,सबजपुरा,एजी कॉलोनी,यारपुर के मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान श्रद्धालु भी शिवभक्ति में डूबते-उतराते रहे।

शोभा यात्रा मार्ग में बने तोरण द्वार, 20 स्थानों पर स्टॉल

शोभा यात्रा अभिनंदन समिति के संयोजक सह विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने बताया कि महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शोभा यात्रा मार्ग में कई जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। 20 स्थानों पर पुष्प वर्षा और शरबत-पानी के स्टॉल लगाए गए हैं। शिवभक्तों,खासकर महिला श्रद्धालुओं में जबर्दस्त उत्साह है। शुक्रवार को शाम में खाजपुरा शिव मंदिर के पास लाखों भक्तों का रेला उमड़ेगा। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो,इसके मद्देनजर उन्होंने पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा,यातायात व्यवस्था,साफ-सफाई और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की है। बताया कि शोभा यात्रा में आए भक्तों को वापस घर पहुंचाने के लिए अभिनंदन समिति की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में ही महाप्रसाद के वितरण का इंतजाम किया गया है।

राज्यपाल, दोनों उप मुख्यमंत्री उतारेंगे झांकियों की आरती

समारोह स्थल पर तैयार तीन मंचों में मुख्य मंच पर राज्यपाल,दोनों उप मुख्यमंत्री,केंद्र व राज्य के कई मंत्री,धर्माचार्य और समाज के प्रबुद्ध जन शिव बारात झांकियों की आरती उतारेंगे। इसी मंच पर शोभा यात्रा समितियों को मोमेंटो,मेडल व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा। दूसरे मंच पर भजन संध्या,तांडव नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि तीसरे मंच पर गंगा आरती की जाएगी।

सबसे लंबी 12 किलोमीटर की शोभा यात्रा ब्रह्मकुमारी की

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शोभा यात्रा सबसे लंबी 12 किलोमीटर की होगी। मुख्य संचालिका ब्रह्मकुमारी संगीता बहन की अगुवाई में दोपहर 12 बजे कंकड़बाग पीसी कॉलोनी स्थित मुख्य सेवा केंद्र से शोभा यात्रा निकलेगी जो चिरैयाटांड़ पुल, एक्जीविशन रोड, डाकबंगला चौराहा, बेली रोड होते तकरीबन 5 बजे खाजपुरा शिव मंदिर पहुंचेगी। यहां की झांकी में स्वर्ग की झलक, सर्व आत्माओं के पिता का परिचय और शिव तथा शंकर के बीच का अंतर दर्शाया जाएगा। झांकी का उद्देश्य परमात्मा शिव के आध्यात्मिक रहस्य को समझाना है।


Copy