शव मिलने से सनसनी : दंपति का शव बरामद, पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पति-पत्नी का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और घटना की जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है कि गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में दंपति का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई है. मृतक की पहचान भादू हेम्ब्रम और बहामुनि कुमारी के रूप में की गई है. पत्नी के सिर पर जन्हा गंभीर चोट लगी है तो दूसरी तरफ भादू हेम्ब्रम का शव घर से कुछ दूर स्थित पुल के नीचे से मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी सदल बल मौके पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है. इधर घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है.