शहर में बनाये गये आकर्षक पूजा पंडाल : शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा

Edited By:  |
Reported By:
shahar mai banaye gaye aakarshak puja pandaal shahar mai banaye gaye aakarshak puja pandaal

जमशेदपुर: औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में आज विश्वकर्मा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर में कई छोटी-बड़ी संस्था एवं कंपनियों में आज विश्वकर्मा पूजा के दिन पूजा की धूम देखते ही बन रही है. लोग यहां विभिन्न प्रकार के पंडालों का निर्माण कर शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से कर रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना काल के कारण 2 वर्षों से भगवान विश्वकर्मा की पूजा सीमित लोगों के बीच किया गया. 2 वर्षों के बाद भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. निजी संस्थानों के साथ साथ साकची ऑटो स्टैंड हो या फिर बस स्टैंड ट्रक और ट्रेलर एसोसिएशन की ओर से हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है. सभी लोगों में काफी उमंग और उत्साह भी देखा जा रहा है.

वहीं गाड़ियों की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. शोरूम में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी हुई है. लोग पहले गाड़ी खरीदने के लिए बुक करा चुके थे और आज के दिन का इंतजार किये. यही कारण है कि आज सुबह से ही गाड़ियों की बिक्री हो रही है.


Copy