खूशी में मातम : शादी समारोह में भोज खाने पहुंचे छात्र की गोली मार हत्या..
Edited By:
|
Updated :06 Jun, 2022, 12:23 PM(IST)
Reported By:


Khagadia:-शादी समारोह में भोज खाने पहुंचे बीए के छात्र दीपक की गोली मार हत्या कर दी गई है.यह वारदात खगड़िया जिले के अलौली थाना के बुढ़वा गांव की है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक दीपक कुमार हरिपुर गांव के निवासी है.मृतक के परिजनों की माने तो दीपक का दोस्त शशि भूषण ने फोन करके उसे एक शादी समारोह में भोज खाने बुलाया।दीपक अपने चार-पांच दोस्तों के साथ शादी समारोह में शरीक भी हुआ .इसी दौरान किसी बात को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया..जिसके बाद पहले दीपक के साथ मारपीट की गई और फिर गोली मार हत्या कर दी गई.
हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलौली थाना की पुलिस ने मृतक के दोस्त शशि भूषण कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.