बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा का निधन : सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रभात झा एक कुशल राजनीतिज्ञ और समाजसेवी थे। वे मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिला के कोरियाही गांव के रहनेवाले थे. वे राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
आपको बता दें मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रभात झा का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है.प्रभात झा ने अपने करियर की शुरुआत ग्वालियर के स्वदेश अखबार में पत्रकारिता के साथ की थी.प्रभात झा भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. लेकिन बाद में लंबे समय तक वह पार्टी में साइडलाइन रहे. पिछले महीने 29 जून को प्रभात झा को गुरुग्राम में स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबियत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल से गुरुग्राम एयरलिफ्ट किया गया था. आज सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है.