बेखौफ चोरों के निशाने पर स्कूल : विद्यालय का ताला तोड़ चुरा ले गये MDM का 8 क्विंटल चावल, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Edited By:  |
 School on target of fearless thieves  School on target of fearless thieves

KATIHAR : अब विद्यालय भी चोरों की नजर से सुरक्षित नहीं है। चोरों ने अब विद्यालय को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। कुछ ऐसा ही मामला कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर पंचायत से आयी है, जहां अज्ञात चोरों ने एक बार फिर विद्या मंदिर को निशाना बनाया है। बेखौफ चोरों ने विद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान लेकर फरार हो गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सूजापुर पंचायत अंतर्गत 13 नंबर वार्ड में स्थित प्राथमिक विद्यालय सूजापुर पिपरा टोल में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, इस घटना के संदर्भ में सहायक शिक्षिका सह प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोजनी देवी ने बताया कि मैं लगभग 9:00 स्कूल पहुंची तो देखा कि ऑफिस का गेट खुला हुआ है और ऑफिस में रखा एमडीएम का चावल बिखरा पड़ा हुआ है।

साथ ही ऑफिस में रखा ट्रक और गोदरेज भी खुला हुआ है, जिसके बाद मैंने स्थानीय ग्रामीणों को बुलाया कि विद्यालय में इस प्रकार की घटना घटित हुई है। वहीं, ऑफिस में रखा सोलर प्लेट, हॉर्न का यूनिट, 150MAH बैटरी, एमप्लिफायर और मध्याह्न भोजन का 8 क्विंटल 87 किलोग्राम चावल चोर चोरी करके ले गए।

इधर, घटना की सूचना बरारी पुलिस को दी गई। बरारी पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं। वहीं, घटना को लेकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोजनी देवी ने बरारी थाने में आवेदन देकर विधि सम्मत कार्रवाई के मांग की है।

(कटिहार के बरारी से धीरज की रिपोर्ट)