सर्वजन पेंशन योजना से संबंधित बैठक : DC राहुल कुमार सिन्हा ने विभिन्न पेंशन योजना से योग्य व्यक्तियों को जोड़ने की समीक्षा करते हुए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
sarvajan pension yojna se sambandhit baithak sarvajan pension yojna se sambandhit baithak

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सर्वजन पेंशन योजना अंतर्गत सभी सुयोग्य व्यक्तियों को आच्छादित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई. वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा,रांची रवि शंकर मिश्रा,सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पेंशन योजना से योग्य व्यक्तियों को जोड़ने की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

मिशन मोड में कार्य करें :- उपायुक्त

बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्रखंड एवं अंचलवार विभिन्न पेंशन योजनाओं (वृद्धावस्था,निराश्रित एवं दिव्यांग पेंशन योजना) की समीक्षा करते हुए मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश बीडीओ एवं सीओ को दिया गया. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाएं और ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को योजना से जोड़ें. उपायुक्त ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आच्छादन प्रतिशत में 15 दिनों में सुधार कर ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को लाभ सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने सभी पंचायतों में सैचुरेशन कैंप आयोजित करने का भी निर्देश दिया.

"पहले से प्राप्त आवेदन का करें निष्पादन"

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी को पहले से प्राप्त आवेदन का यथाशीघ्र निष्पादन करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में अभी भी कई माइग्रेटेड लोग हैं जिन्हें चिन्हित कर योजना से आच्छादित करने की आवश्यकता है. उन्होंने बीएलओ के माध्यम से आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. ग्रामीण क्षेत्र में उपायुक्त ने डोर टू डोर आवेदन लेने की प्रक्रिया को रिपीट करने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वजन पेंशन योजना हेतु योग्य व्यक्तियों को चिन्हित कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिन पंचायत में सर्वजन पेंशन योजना के कम आवेदन आ रहे हैं,उनकी मैपिंग बीएलओ एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराएं.

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. सरकारी संस्था से सेवानिवृत्त और आयकर देने वाले व्यक्तियों को छोड़कर ज्यादा से ज्यादा योग्य व्यक्तियों को चिह्नित कर योजना का लाभ सुनिश्चित कराएं.