20 लाख से अधिक की चोरी : सरायकेला में नहीं थम रही चोरी की घटना, निजी कंपनी से लाखों की चोरी, CCTV में कैद पूरी वारदात

Edited By:  |
Saraikela me chori ki vardaat, niji company mein lakhon ki chori Saraikela me chori ki vardaat, niji company mein lakhon ki chori

सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां लगातार चोर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. ताजा मामला थाना क्षेत्र स्थित विमान इंडस्ट्री एवं पाटलिपुत्रा कंक्रीट कंपनी का है. यहां बीती रात चोरों ने करीब 20 लाख से भी अधिक के सामानों पर हाथ साफ किया है. वैसे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि उक्त कंपनी काफी दिनों से बंद पड़ा था. यहां कंक्रीट के समानों के अलावा प्लास्टिक के पाइप भी बनाए जाते थे. काफी समय से कंपनी बंद पड़ा था. कंपनी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आशंका जताई कि बीती रात दो बार पॉवर कट हुआ था. संभवतः उसी का फायदा उठाकर चोर कंपनी के पिछले हिस्से से बाउंड्री वॉल फांदकर कंपनी के भीतर प्रवेश किए और अंधेरे का फायदा उठाकर कंपनी में रखे करीब नौ बैट्री, बीस डाई, कम्प्यूटर, बटखरा इत्यादि की चोरी कर ली है. मालिक को सूचना दे दिया हूं.इधर सूचना पर पहुंचे कंपनी के सुपरवाइजर राज कृष्ण ने बताया कि एक ही कंपनी के अंदर दो तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं. लेबर नहीं मिलने के कारण कुछ दिनों से कंपनी बंद था. करीब 15 से 20 लाख रुपए की चोरी होने की संभावना जताई.

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही अंजनी कुमार ने कांड्रा थाने की कमान संभाली है. क्षेत्र में अबतक हुए चोरी की घटनाओं का कोई खुलासा नहीं हो सका है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नए थानेदार इस मामले का खुलासा कबतक करते हैं. वैसे अंजनी कुमार की गिनती एक तेज- तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में होती है.