संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार का ऐलान : लोक गायिका रंजना झा को मिला बर्थडे गिफ्ट, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
sangeet natak akadami purskaar ka elaan sangeet natak akadami purskaar ka elaan

पटना : भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के तहत संगीत नाटक अकादमी ने 86 कलाकारों के लिए संगीत नाटक अकादमी अमृत पुरस्कार की घोषणा की है। अकादमी पुरस्कार पाने वालों में बिहार की लोक गायिका रंजना झा का नाम भी शामिल है। चयनित सभी कलाकारों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी।

लोक गायिका रंजना झा ने कशिश न्यूज़ से बातचीत में बताया कि संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार पाने वालों में उनका भी नाम शामिल है। बहुत ही सुखद अनुभूति है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही उनका बर्थडे था और प्रियजनों के द्वारा लाया गया केक काटने के फौरन बाद ही उन्हें यह समाचार मिला कि उन्हें सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट मिल गया है।

बता दें कि वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए अकादमी ने पुरस्कार के लिए कलाकारों के नामों की घोषणा कर दी है। अकादमी पुरस्कार पाने वालों में बिहार के कलाकारों में लोक संगीत के लिए लोक गायिका रंजना कुमारी झा ,नाट्य लेखन के लिए वरिष्ठ नाटककार हृषिकेश सुलभ एवं उस्ताद बिस्मिल्लाह युवा खान युवा पुरस्कार के लिए सुदीपा घोष के भी नाम की घोषणा की गई है।


Copy