सहरसा में लूट के दौरान फाइनेंस कर्मी को ठोका : घटना से गुस्साए लोगों ने खूब काटा बवाल, आरोपी फरार

Edited By:  |
sahrsa me loot ke dauran finance karmi ko thoka sahrsa me loot ke dauran finance karmi ko thoka

सहरसा में बेख़ौफ़ बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक निजी फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट बताया जा रहा है। आशंका जतायी जा रही है की लूटपाट के दौरान ही एजेंट को गोली मारी गई है।

घटना सहरसा-मधेपुरा सीमा वर्ती क्षेत्र के सबैला चौक के समीप की घटना बतायी जा रही है। मृतक के गले में एक पहचान पत्र लगा है जिससे यह जानकारी आ रही है की वो किसी फाइनेंस कंपनी में बतौर एजेंट काम कर रहा था। पहचान पत्र के अनुसार मृतक का नाम भरत कुमार है जो की दरभंगा जिले के बरेली थाना अंतर्गत चकला गांव का रहने वाला है।

घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी घटनस्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने से स्थानीय लोगों ने खूब बवाल काटा है। इस दौरान लोगों ने सड़क जाम कर यातायात प्रभावित कर दिया।