सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत : आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटवाया
साहेबगंज :बड़ी खबर साहेबगंज से है जहां तेज गति से आ रही हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
बताया जा रहा है कि मृतक जितेंदर रविदास फूल तोड़कर साइकिल से वापस अपने घर सकरोगढ़ लौट रहा था. इसी दौरान तेज गति से जा रही हाइवा ने साइकिल सवार जितेंदर रविदास को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह घटना स्थल पर ही गिर गया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने उसकी पहचान कर घर वालों को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जोगेंद्र रविदास को उठाकर सदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने साहेबगंज- गोविंदपुर पथ को लोहंडा के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया. वहीं परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर हाइवा मालिक को बचाने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने बताया कि हाइवा जब्त कर थाना ले जाया गया है. हाइव नंबरJH04AA4393 है. वहीं चालक व उपचालक को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर साहेबगंज -गोविंदपुर पथ को जाम से मुक्त करा दिया. आवागमन करीब तीन घंटे तक बाधित रही.