साहिबगंज में नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा : अस्पताल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप, नगर थाने में शिकायत दर्ज

Edited By:  |
sahebganj mai navjaat ki maut per aspataal mai hangama sahebganj mai navjaat ki maut per aspataal mai hangama

साहिबगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र में संचालित एक अस्पताल में सोमवार की रात 7 दिन के एक नवजात की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बच्चे की इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं अस्पताल प्रशासन व परिजनों की ओर से नगर थाने में शिकायत दर्ज किया गया है.

मृतक के पिता गौतम कुमार पंडित के मुताबिक इलाज में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण बच्चे की मौत हुई है. गौतम कुमार ने मीडिया को बताया कि इलाज कर रहे डॉ. सुमित और डॉ. फरोग हसन ने बच्चे की मौत के राज को छुपाए हुए रखा और हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जब बच्चे को बहार ले जाने के लिए एम्बुलेंस लाया तो डॉ. सुमित और डॉ. फरोग हसन ने कहा पहले बकाया 3600 रुपये जमा करो और अपने बच्चे का डेड बॉडी ले जाओ. पैसे जमा किए बगैर डेड बॉडी नहीं मिलेगी.डॉक्टर के चैंबर जाकर मैंने पूछा कि मेरा बच्चा तो अभी जिंदा था. मौत कैसे हुई और आप लोगों ने इस तरह का धोखाधड़ी करके एम्बुलेंस क्यों मंगवाया. इतना पूछा कि सूर्या नर्सिंग होम के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉक्टर सुमित ने मेरी मां और भाभी के साथ बदसलूकी करने लगा और हम लोगों को धक्का मुक्की करते हुए अस्पताल से बहार कर दिया. मेरे बच्चे की मौत भी हुई और उल्टा सूर्य नर्सिंग होम के डायरेक्टर डॉक्टर विजय और डॉक्टर सुमित ने हमलोगों के ऊपर झूठा मुक़द्दमा भी कर दिया. मृतक के परिजन ने झारखंड सरकार एवं जिले के उपायुक्त महोदय से न्याय की गुहार लगाई है.

साहेबगंज से सनी सिंह की रिपोर्ट --