सहरसा में छठ घाट की साफ सफाई में दिखी कोताही : आक्रोशित लोगों ने बायपास रोड को किया जाम,प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Edited By:  |
saharsa me chhath ghat ki saaf safai me dikhi kotahi saharsa me chhath ghat ki saaf safai me dikhi kotahi

सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं0-39 के झपड़ा टोला बायपास रोड के समीप छठ घाट पर नगर परिषद द्वारा साफ सफाई नही कराये जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने बायपास रोड को जाम कर दिया और प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। अविलम्ब छठ घाट की साफ सफाई कराए जाने की मांग की है ।

पिछले सप्ताह से नगर परिषद के द्वारा शहर के सभी छठ घाटों की साफ सफाई कार्रवाई जा रही है बावजूद इसके झपड़ा टोला स्थित छठ घाट को नजर अंदाज कर दिया गया और साफ सफाई नही करवाया गया। वही कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन के साथ जिलाधिकारी व एसपी छठ घाट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

इस दौरान मंत्री ने छठ घाट की समुचित साफ सफाई करवाने का आश्वासन लोगों को दिया था लेकिन बुधवार की सुबह नगर परिषद सहरसा के द्वारा सफाई सफाई कार्य शुरू नही किया। जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने बायपास सड़क को जामकर कर दिया और स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ बीच सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों का कहना है कि महादलित समुदाय के साथ साथ नगर परिषद प्रशासन के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। जानबूझकर झपड़ा टोला स्थिति छठ घाट की साफ सफाई नही करवाया गया है। जबतक छठ घाट की साफ सफाई नगर परिषद के द्वारा नही कराया जाएगा तबतक जाम लगा रहेगा।