आन्दोलन जारी : छात्रों के समूह ने आज जहानाबाद में ट्रेन को रोका
जहानाबाद- आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के परिणाम और ग्रुप डी की भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है.आज अहले सुबह से जहानाबाद में छात्रों ने अपना आक्रोश दिखाया है.छात्रों के समूह ने पटना-गया रेलखण्ड के जहानाबाद स्टेशन पर रेल परिचालन बाधित कर दिया.
गया से पटना जा रही सवारी गाडी को स्टेशन के समीप रोक दिया।बता दे कि छात्रों द्वारा रेलवे भर्ती के ग्रुप डी के परीक्षा दो एग्जाम लिए जाने के विरोध में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना गया रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को बाधित किया है। काफी संख्या में छात्रों ने जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पटना जा रही मेमू सवारी गाड़ी को स्टेशन पर रोक कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की
छात्रों का कहना है कि रेलवे के ग्रुप डी में दो परीक्षा लिया जा रहा है जो छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है, जिसका हम लोग विरोध जता रहे हैं।