जेडीयू में मची भगदड़ ! : लोकसभा टिकट बंटवारे से पहले ही जेडीयू में इस्तीफे का दौर शुरू, अब बीमा भारती ने छोड़ी पार्टी

Edited By:  |
Round of resignations started in JDU even before Lok Sabha ticket distribution, now Bima Bharti left the party Round of resignations started in JDU even before Lok Sabha ticket distribution, now Bima Bharti left the party

Desk:जेडीयू में टिकट बंटवारे से पहले ही भगदड़ मच गई है। एक के बाद एक नेता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। जाले दरभंगा से जदयू के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। रामनिवास प्रसाद ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफा देने वालों की लिस्ट में अब नया नाम बीमा भारती का जुड़ गया है। कुछ देर पहले ही उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया। जिसमें उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की बात कही है। इस्तीफा देने के बाद वो सीधे राबड़ी आवास पहुंची, और आरजेडी ज्वाइन कर लिया। तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। जेडीयू छोड़ने के बाद उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वहीं अतिपिछड़ का सम्मान नहीं होता था । अब मैं अपने घर वापस आ गई हूं। बताया जा रा है वो पूर्णिमा से चुनाव लड़ना चाहती है।

बता दें कि इससे पूर्व गया के टेकारी से पूर्व विधायक अभय कुशवाहा और बोधगया से पूर्व विधायक अजय पासवान ने भी इस्तीफ़ा दिया था।

इधर उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा से मनोज यादव ने इस्तीफा दे दी। मनोज यादव मधुबनी से पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश महासचिव रह चुके हैं।


Copy