रोजगार मेला : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हसकेर, गढ़वा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का हुआ आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
rojgaar melaa rojgaar melaa

गढ़वा: खबर है गढ़वा की जहां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,हसकेर,गढ़वा में सोमवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया. यह मेला कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय एवं सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की एक संयुक्त पहल नया भारत,नए अवसर,नई समृद्धि के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें पांचवी से 12वीं पास तथा स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर,आईटीआई डिप्लोमा धारक,ग्रेजुएट व आईटीआई पास बेरोजगार युवक युवतियां रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में अहम कदम बढ़ाने के क्रम में शामिल हुए.

इस मेले में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. इस मेले में कई कंपनियां भी शामिल हुई जो इनके प्रतिभा को निखारने का काम करेगी. छात्र चैतन्य ने कहा कि यहां रोजगार मेला लगा है. दिल्ली की कंपनी,महिंद्रा सहित अन्य कंपनी आई है. उसी में अप्रेंटिसशीप के लिए हम आवेदन दिए हैं. कंपनी के भेंडर विक्रम ने बताया कि चार कंपनी का मैं भेंडार लेकर आया हूं लड़को का चयन करना है. वहीं आईटीआई के प्रधानाध्यापक कृष्ण राम ने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. मुंबई,दिल्ली,पटना की कंपनी आई है.


Copy