रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : 25 हजार के इनामी को पुलिस ने दबोचा, कई मामले में थी तलाश
रोहतास : खबर है रोहतास से जहां पुलिस के टॉप टेन में शामिल 25 हजार इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल इस अपराधी के ऊपर डेढ़ करोड़ के फिरौती मांगने का मामला दर्ज है। वहीं पुलिस को इसकी कई महीनों से तलाश थी।
एसपी विनीत कुमार ने बताया कि टॉप-10 एवं 25 हजार के इनामी फिरौती अपहरण कांड के एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि 5 मार्च 2022 को मुन्ना चौधरी पिता स्व. मुद्रिका चौधारी फजलगंज वार्ड नं. 09 थाना सासाराम नगर जिला रोहतास अपने घर से दूध लाने जाने के क्रम में एन.एच.-2 पर महरनिया प्लांट के पास अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा फिरौती (1.5 करोड़) के आरोप में दरिगांव थाना में दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होते ही SP ने इसे गंभीरता से लिया गया तथा इस घटना में शामिल अभियुक्तों के त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष दरिगॉव ओ०पी० एवं जिला सूचना इकाई का विशेष टीम का गठन किया जहां गठित विशेष टीम द्वारा जगह-जगह लगातार छापेमारी किया जा रहा था। इसी दौरान गुप्त सूचना पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मी सासाराम नगर थाना स्थित स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधी उज्ज्वल कुमार, पिता-रवि सिंह उर्फ रवि शंकर सिंह, मु० फजलगंज, थाना सासाराम नगर जिला-रोहतास बताया गया। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने इस कांड में अपनी संलिप्ता पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। गौरतलब हो कि पूर्व में भी इस कांड में संलिप्त 9 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दयानन्द तिवारी की रिपोर्ट