आरजेडी का घोषणा पत्र भ्रामक और गुमराह करने वाला : अपनी नाकामियों को छुपाने और विफल ट्रैक रिकॉर्ड पर पर्दा डालने की कोशिश है आरजेडी का घोषणा पत्र- डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा

Edited By:  |
RJD's manifesto is an attempt to hide its failures and cover up its failed track record - Deputy CM Vijay Kumar Sinha RJD's manifesto is an attempt to hide its failures and cover up its failed track record - Deputy CM Vijay Kumar Sinha

Desk:बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राजद के घोषणापत्र पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि यह भ्रामक और गुमराह करने वाला घोषणा पत्र है।लोकसभा में घुसने की कोशिश में इनका यह नया भ्रामक पत्र है जिससे इनका खुद का जमींदोज होना सुनिश्चित हो गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि घोषणा पत्र के माध्यम से राजद अपनी नाकामियों को छिपाने और ध्वस्त ट्रैक रिकॉर्ड पर पर्दा डालने की असफल कोशिश कर रहा है।लेकिन राज्य के युवा और महिला इनके चाल चरित्र से पूरी तरह वाकिफ हैं।जमीन के वदले नौकरी और वलात्कार मामलों में सजायाफ्ता एवं जेल में बंद पूर्व विधायक भी इन्हीं के पाठशाला के उत्पाद हैं।दो दो बार सुधरने का मौका मिलने के वावजूद इनका नेचर नहीं बदला।ये अभी भी1990से2005का एजेंडा चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र जारी करने के समय इंडी गठबंधन के किसी भी दल को साथ नहीं रखा गया।इससे प्रतीत होता है कि राज्य में इंडी गठबंधन का स्वरूप और आकार ध्वस्त हो गया है। राज्य के युवा,महिला,किसान और गरीब इनके झाँसे में आनेवाले नहीं हैं।लोग भली भांति जानते हैं कि जिस प्रकार नेचर और सिग्नेचर नहीं वदलता है उसी प्रकार इनके झूठ और फरेब नहीं वदलेगा ।चर्चा है कि तय और सिम्बोल ले चुके इनके उम्मीदवारों में भी अदला बदली और परिवर्तन हो सकती है।लोग जानते हैं कि ये किस प्रकार परिवर्तन करते है।

उन्होंने कहा कि पिता पुत्र के बड़बोलेपन और संवेदनहीनता के कारण आज भी इनके नेताओं ने दल छोड़ा है।ये न तो ग़रीबी जानते हैं न ही इन्हें गरीबों के कल्याण से कोई लेना देना है।बस खानापूर्ति के लिये इन्होंने परिवर्तन पत्र जारी कर दिया है।इनको मालूम है कि 2019 की तरह इसबार भी इन्हें एक भी सीट पर जीत हासिल नही होगी।


Copy