आरजेडी संसदीय दल की बैठक खत्म : उम्मीदवारों के चयन के लिए लालू प्रसाद अधिकृत, जल्द होगा ऐलान

Edited By:  |
Reported By:
RJD parliamentary party meeting ends RJD parliamentary party meeting ends

PATNA :लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी गहमागहमी काफी तेज हो गयी है। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि राबड़ी आवास पर हो रही आरजेडी संसदीय दल की बैठक खत्म हो गयी है।

बड़े फैसले लेने के लिए आरजेडी सुप्रीमो अधिकृत

राष्ट्रीय जनता दल के संसदीय दल की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई है। इस बैठक में ये तय किया गया है कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ-साथ टिकट के लिए उम्मीदवारों का चयन आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ही करेंगे। इसके लिए पार्टी प्रमुख को ही अधिकृत किया गया है।

जल्द होगा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

संसदीय दल की बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बात की और कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों के चयन के बाद घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पशुपति कुमार पारस और मुकेश सहनी को महागठबंधन में शामिल करने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।


Copy