अपराधियों का तांडव : SAMASTIPUR में अपराधियों ने RJD नेता को मारी गोली

Edited By:  |
Reported By:
RJD NETA KO MARI GOLI RJD NETA KO MARI GOLI

Samastipur:बड़ी खबर समस्तीपुर से है जहां अपराधियों ने RJD नेता को गोली मार दी है..जख्मी हालत में उसे स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र इलाके के खजूरी मठ से बांकीपुर जाने वाली सड़क पर हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।यहां बाइक से जा रहे आरजेडी नेता नंदकिशोर राय को अपराधियों ने गोली मार दी,जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.अपराधियों के फरार होने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई वहीं सूचना के बाद कल्याणपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई.जख्मी नंद किशोर राय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल नंदकिशोर वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया वार्ड 6 का निवासी है और काम के सिलसिले मे इस रास्ते से गुडर रहा था.पुलिस जख्मी नंदकिशोर और स्थानीय लोगों से पुछताछ के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है.