पंचायत सचिव संदीप कुमार को मिला कारण बताओ नोटिस : RJD विधायक भाई वीरेंद्र से अमर्यादित व्यवहार का आरोप

Edited By:  |
Reported By:
RJD MLA Bhai Virendra accused of indecent behavior RJD MLA Bhai Virendra accused of indecent behavior

पटना-मनेर के पंचायत सचिव संदीप कुमार परRJD विधायक भाई वीरेंद्र से फोन पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) ने सचिव संदीप को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक, विधायक भाई वीरेंद्र ने शिकायत की थी कि सचिव ने फोन पर न सिर्फ़ अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि प्रतिनिधि के सम्मान के विपरीत व्यवहार किया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और प्राथमिक जांच के बाद सचिव से जवाब मांगा गया है कि क्यों न उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

बीडीओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सचिव को निर्धारित समय सीमा के भीतर लिखित जवाब देना होगा। जवाब संतोषजनक न होने पर आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि विधायक भाई वीरेंद्र अपने बेबाक बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार मामला उनके सम्मान से जुड़ा है, जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया है। अब देखना है कि सचिव संदीप कुमार अपने पक्ष में क्या स्पष्टीकरण देते हैं।


पटनासेअंकिता सिंहकीरिपोर्ट