रिम्स शासी परिषद की बैठक : स्वास्थ्य मंत्री और रिम्स निदेशक के बीच तीखी बहस, निदेशक ने इस्तीफा देने की बात कही

Edited By:  |
rims shasi parishad ki baithak rims shasi parishad ki baithak

रांची:झारखंड के रिम्स मेडिकल कॉलेज में रिम्स शासी परिषद की बैठक समाप्त हो गई है. शासी परिषद की बैठक में रिम्स निदेशक ने इस्तीफा देने की बात कही है. बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और रिम्स निदेशक राजकुमार के बीच तीखी बहस हुई. मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अनुशासहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने भी अनुशासन बनाए रखने की बात कही. इस पूरे मामले में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार पर गर्वनिंग बॉडी ने आरोप लगाया. सदस्यों ने कहा कि कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले वह खुद ले लेते हैं,जबकि ऐसे फैसले के लिए शासी परिषद की अनुमति की जरुरत होती है.

रिम्स में शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने की. इस दौरान 37 प्रस्ताव आए जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. रिम्स के पूरे स्ट्रक्चर को डिमोलिश कर नया रिम्स बनाया जाएगा. रिम्स में जल्द सिटी एमआरआई मशीन लगाई जाएगी. मोक्ष वाहन की संख्या बढ़ेगी-5 नए वाहन खरीदे जाएंगे. मृतकों के शवों को मोक्ष वाहन से घर तक पहुंचाया जाएगा. गरीब और मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए ₹5000 की सहायता दी जाएगी. वहीं, ओपीडी का समय बढ़ाया गया. अब शाम 6:00 बजे तक ओपीडी चलेगी. पेंडिंग बहालियों को जल्द पूरा किया जाएगा. 100 नॉन-टेक्नीशियन मैनपावर हायर किए जाएंगे. रिम्स में पार्किंग की समस्या को समाप्त किया जाएगा-अवैध पैसे वसूली बंद होगी. 50 गार्ड स्थायी और 50 गार्ड आउटसोर्सिंग से हायर किए जाएंगे. मंत्री की अध्यक्षता में हर महीने शासी परिषद की बैठक होगी. वहीं, प्राइवेट प्रैक्टिस करते पाए गए प्रतिस्थापित डॉक्टरों की वेतन रोकी जाएगी, विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--