रिम्स जीबी की बैठक खत्म : रिम्स में ANM , GNM और आउटसोर्स कर्मियों का वेतन बढ़ा, इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर को मिलेगा 30000 रुपए
रांची:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी की अध्यक्षता में गुरुवार को रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई. बैठक मेंANM ,GNMऔर आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर दीवाली पर तोहफा मिला. वहीं मोक्ष वाहन मुफ्त मिलेगा तो मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के लिए₹5000की राशि पर सहमति बनी. इंटर्नशिप करने वाली डॉक्टर को30000, वहीं50गरीब बच्चों को सरकार मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराएगी.
रिम्स जीबी की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि रिम्स को बेहतर से बेहतर करना यह हमारी जिम्मेदारी है. आज रिम्स जीबी की बैठक में कई तरह के फैसले लिए गये. ANM,GNMका सैलरी बढ़ाया गया है. आउटसोर्स के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के मानदेय बढ़ने पर भी मोहर लग गई. वहीं रिम्स में इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टर को भी30000रुपए देने का फैसला लिया गया.
मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नए मोक्ष वाहनों की भी खरीदारी के लिए सहमति बनी है. वहीं रिम्स अस्पताल में मरने वाले मरीज के परिजनों को तत्काल प्रभाव से₹5000यूपीआई के माध्यम से दिया जाएगा ताकि उन्हें थोड़ी आर्थिक मदद की जा सके.
रिम्स में मेडिकल सीट बढ़ाने को लेकर भी एक बार फिर कबायत तेज की जा रही है. मंत्री इरफान अंसारी ने बताया कि एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट में सीट को बढ़ाकर ढाई सौ करने की तैयारी है. हालांकि पूर्व में इसे रिजेक्ट किया गया है. लेकिन सीट बढ़ाने की कोशिश जारी है. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी के लिए चार सीट बढ़ने पर निर्णय दे लिए गए हैं और आने वाले दिनों में इन सीट्स को9की जगह50किया जाएगा.
रिम्स के इस बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. दरअसल सरकार यह चाहती है कि राज्य के गरीब वर्ग के बच्चे भी डॉक्टर बने इसीलिए रिम्स में50स्टूडेंट को स्वास्थ्य विभाग नीट परीक्षा की मुफ्त तैयारी भी कराएगा.
रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--