विजय तिर्की ने सूरज कालिंदी का गोली मारकर किया था : पकड़े जाने पर हुआ खुलासा,2 आरोपी गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
Revealed after being caught, 2 accused arrested Revealed after being caught, 2 accused arrested

चांडिल :- सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र कपाली ओपी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर तामुलिया एवं कपाली से दो अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल जप्त किया। तामुलिया से गिरफ्तार अपराधी बिजय तिर्की पेशावर हत्यारा है, ये सुपारी किल्लर हे लोगो को हत्या करता है, 24 मार्च2023 को कोपाली ओपी अंतर्गत डोबो गांव के निवासी सुरज कालिन्दी को विजय तिर्की द्वारा गोली हत्या करने का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हथियार के साथ । पुछताज के दौरान हुआ खुलासा । दुसरे अपराधी मो0बकरत अली कपाली के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली मिला। पुलिस इसको बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।