JHARKHAND NEWS : NSUI संघठन में फेरबदल, झारखंड NSUI के नए अध्यक्ष बने बिनय उरांव

Edited By:  |
Reshuffle in NSUI organization, Binay Oraon becomes new president of Jharkhand NSUI Reshuffle in NSUI organization, Binay Oraon becomes new president of Jharkhand NSUI

रांची : बिनय उरांव NSUI संघठन के नए अध्यक्ष बनाये गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बता पर अपनी सहमति दे दी है. बता दें की, इस आशय का पत्र राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी कर दिया है. पत्र के अनुसार, बिनय उरांव को झारखंड एनएसयूआई का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, बिहार में जयशंकर प्रसाद, चंडीगढ़ में सिकंदर बोरा, दिल्ली में आशीष लांबा, हिमाचल प्रदेश में अभिनंदन ठाकुर, मणिपुर में जॉयसन केएच, ओडिशा में उदित नारायण प्रधान, तेलंगाना में यादवल्ली वेंकटा स्वामी और पश्चिम बंगाल में प्रियंका चौधरी को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.