BREAKING : CM नीतीश के प्रति आरसीपी सिंह का फिर उमड़ा प्रेम, तारीफ में जमकर गढ़े कसीदे, सियासी गलियारे में सुगबुगाहट हुई तेज


KHAGARIA :जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बीजेपी नेता आरसीपी सिंह कल तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देने से थकते नहीं थे लेकिन आज वह नीतीश कुमार के प्रति न केवल सॉफ्ट दिखे बल्कि उनकी तारीफ में कसीदे भी गढ़े।
आरसीपी सिंह का फिर उमड़ा प्रेम
बिहार विधानसभा में बुधवार को आरजेडी महिला विधायक के खिलाफ नीतीश कुमार द्वारा की गयी टिप्पणी का का बचाव करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि इस मामले को तूल देने की जरूरत नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के गार्जियन हैं, गार्जियन कभी नाराजगी जाहिर करे तो उसे दिल से नहीं लेनी चाहिए।
'बिहार के लिए है ड्रीम बजट'
इसके साथ ही जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई स्कीम चलायी हैं। पंचायती राज व्यवस्था में पहले महिलाओं को आरक्षण दिलवाए हैं। बिहार में नीतीश कुमार का काम बोलता है। आरसीपी सिंह ने केंद्रीय बजट को बिहार के लिए ड्रीम बजट बताया। उन्होंने कहा कि बिहार को पहली बार केंद्रीय बजट में इतना संसाधन मिला है।