रांची में मोबाइल छिनतई गिरोह का भंडाफोड़ : पुलिस ने तीन पहाड़ गिरोह के मास्टरमाइंड को दबोचा

Edited By:  |
ranchi mai mobile chhintai giroh ka bhandafore ranchi mai mobile chhintai giroh ka bhandafore

रांची: बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने भीड़ भाड़ और मेले वाले स्थानों में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन पहाड़ गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए2बच्चों को रेस्क्यू किया गया.

राजधानी रांची में आयोजित मेले और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल चोरी की वारदातों के खिलाफ लालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पहाड़ गैंग के मास्टरमाइंड शिवजी महतो को पकड़ा है. वहीं 31 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. शिवजी महतो का आपराधिक इतिहास रहा है और वो पूर्व में भी 2 बार जेल जा चुका है. दरअसल साहिबगंज जिले में आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों के बच्चों को पैसों का लालच देकर शिवजी महतो उन्हें अपने गिरोह से जोड़ता था और बच्चों की मोबाइल चोरी की स्पेशल ट्रेनिंग भी साहिबगंज में दी जाती थी. वहीं मामले में ये बातें भी सामने आई है कि बच्चों को किराए के मकान में रखा जाता था. वहीं चोरी के मोबाइल को साहिबगंज से दूसरे राज्यों में या फिर बांग्लादेश तक भी भेजा जाता था. मामले में पुलिस के द्वारा 2 बच्चों को रेस्क्यू भी किया गया है तो वहीं एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है.